ग्राम कटनाई के पहरिया पाठ में 12 ज्योतिलिंग एवं भगवान विष्णु के 24 अवतार की मंदिर निर्माण का भूमिपूजन हुआ संपन्न
छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा:– ब्लाक अकलतरा के समीपस्थ ग्राम कटनई मे इन दिनों शिव शक्ति यज्ञ एवं भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं इसी समय श्री सिद्ध देव पहरिया पाठ स्थल पर बारह ज्योतिलिंग मंदिर निर्माण एवं भगवान विष्णु के 24 अवतार का मन्दिर निर्माण का साधु संत एवं ग्रामवासी तथा सिद्ध देव पहरिया पाठ समिति के सदस्यों द्वारा नारियल तोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर विधि विधान से मंत्र उच्चारण के साथ भूमिपुजन किया गया है। इस समय यज्ञ कर्ता कृष्णा नन्द महराज जी उज्जैन से एवं शाम को भागवत पुराण में शिव एवं राम कथा का व्याख्यान करते हुए कथावाचिका जयेस्वेरी देवी कहती हैं
भगवान शिव और श्री राम दोनो इक दूसरे मे समाया हुआ हैं एवं ध्यान करते हैं और नाम का जाप ॐ नमः शिवाय एवं राम राम का स्मरण भी करते हैं । भगवान श्री राम लंका गए तो भगवान शिव लिंग की स्थापना करके पूजा अर्चना किया जो आज भी रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के नाम से जाने जाते हैं यज्ञ,भूमिपूजन एवं भागवत कथा श्रवण के लिए लिए बड़ी संख्या में ग्रामवासी कटनई, और क्षेत्रवासी श्रद्धालु गण आते है और कथा का श्रवण करते हुए नजर आ रहे हैं।