गनियारी की जंगल में मिला लाश
गनियारी के जंगल में एक युवक को उतारा मौत के घाटकोरबा -, कोरबा जिले के करतला थाना अंर्तगत ग्राम गनियारी के जंगल में जानकारी के अनुसार आज बीती रात एक युवक की अज्ञात लोगों ने बड़ी ही निर्ममता से हत्या कर दिया गया युवक का पहले अपहरण किया गया फिर बोलेरो वाहन से उसके रगड़ा गया तथा पत्थर से कुचलकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मृतक का नाम अमित साहू बताया जा रहा है जो ग्राम नवाडीह सेंद्रीपाली का निवासी था। बताया जा रहा है,कि बीती रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के बहाने उसे बुलाया गया फिर उसका हत्या कर दिया गया। मृतक बोलेरो वाहन का चालक है और उसी के वाहन से उसकी हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मौके से पुलिस ने मृतक के बोलेरो वाहन को बरामद कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।