कोरबा सीएसईबी कालोनी में एक पुलिस अफसर के मकान में धावा बोलकर चोरों ने चोरी कि घटना को दिया अंजाम जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ कोरबा :– बीती रात को अज्ञात चोरों ने सीएसईबी कालोनी कोरबा में एक पुलिस अफसर के मकान में धावा बोलकर चोरी कि घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम इस चोरी के मामले जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। मकान में कितने की चोरी हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के अफसर कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां सीएसईबी कॉलोनी में निवासरत एएसआई राकेश गुप्ता अपने परिवार के साथ शनिवार की देर शाम किसी काम से बाहर गए हुए थे। इस बीच देर रात को जब वह वापस लौटे तो चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़ दिया था और मकान के अलमारी में रखें सामानों की चोरी कर मौके से फरार हो गए थे। चोरी की सूचना पाते ही देर रात पुलिस के अफसर और टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की बारीकी से जांच शुरु की गई। बताया जाता है कि पुलिस के अधिकारियों की टीम चोरों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास पर जुटी हुई है लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। चोरों ने म आकान से लाखों का माल पार कर दिया है लेकिन पुलिस के अधिकारियों से संबंध में जानकारी चाही गई तो फिलहाल अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। जिस तरह से चोरों ने पुलिस अफसर के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है चोरों ने शहर में पुलिस की चौकसी की पोल खोलते हुए पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। देखना है कि पुलिस इस मामले को कब तक सुलझा पाती है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बढ़ती इस तरह की वारदात से लोग भी सकते में हैं।