BREAKINGफ्रॉड

कोरबा में शादी के मंडप में दूल्हे की दुल्हन पक्छ ने कर दी लात घूसे से पिटाई, वजह बना दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड

शादी वाले दिन दूल्हा किसी राजा से कम नहीं होता, लेकिन जब मंडप से उठाकर लड़की वाले ही उसे कूट दें. तब सवाल उठना भी लाजमी है,जी हां ऐसा ही कुछ मामला सीतामढ़ी क्षेत्र में सामने आया है, जहां पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा से बारात कोरबा के सीतामढ़ी आई थी, दूल्हा दादू राम और दुल्हन पूर्व परिचित थे, रस्म रिवाज से शादी की तैयारी हो रही थी, इसी दौरान शादी के ठीक कुछ घंटों पहले दुल्हन के भाई को एक लड़की का फोन आया, फोन करने वाली, कोई और नहीं, दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड थी, जिसने दुल्हन के भाई को कुछ फोटो और आपत्तिजनक जानकारियां भेज दी, बस फिर क्या था शादी वाले घर में जमकर हंगामा शुरू हो गया,दुल्हन के भाई के अनुसार एक्स गर्लफ्रेंड ने दूल्हे के बारे में कई और बातों का खुलासा किया, दूल्हे की एक्स गर्लफ्रेंड का फोन आने के बाद दुल्हन के भाई और परिजन पहले दूल्हे को घर में दूसरे कमरे में ले गए और उससे बताई हुई जानकारी कंफर्म किया, जैसे ही जानकारी की पुष्टि हुई, हंगामा शुरू हो गया, लड़की वालों ने दूल्हे को पीटना शुरू कर दिया, दुल्हन के घर से पुलिस ने दूल्हे को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला, कोतवाली थाना पुलिस वहां पहुंची. जिन्होंने किसी तरह दूल्हे उसके पिता और कुछ बारातियों को हंगामे के बीच से निकाला और थाने लेकर पहुंची, देर शाम तक कोतवाली थाने में भी गहमागहमी का माहौल बना रहा, दूल्हे की पिटाई होता देख, बारातियों के फरार हो जाने की भी जानकारी सामने आ रही है, कोतवाली थाना प्रभारी MB पटेल ने बताया किजाब शाम को हमें कॉल आया कि शादी वाले घर में हंगामा हो रहा है, मौके पर पहुंचे तो घर वालों ने दूल्हे और कुछ बारातियों को एक कमरे में घेर कर रखा हुआ था और वह काफी आक्रोश में थे, बारात जांजगीर चांपा के ग्राम पिसौद से कोरबा आई थी, दूल्हे का पहले किसी से रिलेशनशिप में होने की बात का पता लड़की वालों को चला, इसी बात पर वहां विवाद हुआ है,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!