कोरबा : नेशनल हाईवे पर फिर हादसा, वृध्द की जान गई, युवक गंभीर…ट्रेलर चालक फरार
कोरबा-पाली। कोरबा जिले से गुजरी नेशनल हाईवे पर फिर हादसा हो गया।विकास का माध्यम के साथ-साथ यह सड़क मौत का रास्ता भी बनती जा रही है। इस हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन अपने पीछे मातम के निशान छोड़ते जा रहे हैं। सड़क हादसों में मौत का क्रम थम नहीं रहा न हादसे थम रहे हैं और उपाय चंद कार्रवाई तक सीमित हैं।ताजा मामले में पाली थानांतर्गत ग्राम मुनगाडीह मार्ग में आज दोपहर ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5390 के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बिलासपुर जिले कब नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रमानी 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। उसके साथ सवार सुरेन्द्र पिता जीवराखन निर्मलकर 33 वर्ष गंभीर घायल है जो बाइक चला रहा था। ट्रेलर चालक फरार हो गया है। घायल सीएचसी पाली में भर्ती है। पुलिस ने पहचान उपरांत हादसे की जानकारी परिजनों को दे दी है। दोनों वाहनों को जप्त कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंपा जाएगा