Uncategorized

कोरबा दर्री ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों को गेट पास जारी नहीं करने पर किए चक्का जाम, पास जारी करने के आश्वासन पर खुला जाम।

छत्तीसगढ़ कोरबा :– दर्री ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों को गेट पास जारी नहीं करने पर किए चक्का जाम, हजारों की संख्या मे एनटीपीसी कोरबा प्लांट के अंदर काम कर रहे श्रमिकों का ठेका कंपनी द्वारा गेट पास जारी नहीं करने से नराज ठेका कर्मी श्रमिकों ने एनटीपीसी प्लांट के रोड मुख्य मार्ग पर सुबह कर्मचारियों व अधिकारियों के ड्यूटी समय काम बंद कर, ठेका कंपनी द्वारा श्रमिकों के सरकारी मानदेय मे कटौती व श्रमिकों से सुपरवाइजर द्वारा रूपए वापसी जैसे नियम विरुद्ध कार्यों के खिलाफ अपने बात रखने हेतु प्लांट रोड मुख्य मार्ग को बाधित कर विरोध किया गया ।
आपको बता दे। इससे पहले भी इन श्रमिकों द्वारा नियम विरोधी नीतियों का विरोध रैली व धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। आज फिर आवागमन बाधित की स्थिति निर्मित हुई व गाड़ियों की आवाजाही बंद कर लंम्बी कतार लगी ।तब इसकी सूचना अधिकारियों, ठेका कंपनी, श्रमिक यूनियन प्रमुखों को मिलने पर दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा की मौजूदगी में श्रमिकों ने गेट पास जारी करने के लिए त्रिपक्षीय वार्ता करने की सहमति जताई ।
तब जाकर बाधित मार्ग खुला और आवागमन सुचारू रूप से संचालित हुआ। और त्रिपक्षीय वार्ता करने के दौरान चार दिन के अंदर कामगार श्रमिकों के गेट पास जारी करने की सहमति दी ।तब कहीं श्रमिकों की नाराजगी शांत हुई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!