BREAKINGअनदेखाछत्तीसगढ़होम

कोरबा जिले के बुंदेली गांव में सफाई के डरौन पानी में डूबने से एक की मौत एक की हालत गंभीर

कोरबा जिले में बुंदेली गांव में कुंए में सफाई के दौरान दो लोग बेहोश हो गए, जिसमे जहरीली गैस के रिसाव बताया जा रहा है, एक सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी, और दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में इलाज जारी है

आपको बता दे जिला कोरबा अंतर्गत ग्राम बुंदेली कुंए में सफाई के दौरान दो लोग बेहोश हो गएकुंए में सफाई के दौरान बेहोशी की हालत में पानी में डूबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है और दूसरे युवक को कुएं से निकालकर अस्पताल ले जाया गया। यह पूरा मामला रजगामार पुलिस चौकी के बुंदेली गांव का है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और साथ में संजीवनी एक्सप्रेस एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने दोनों युवकों को कुएं से बाहर निकाला। कुंए में डूबे युवकों का नाम साहेब लाल,और जगत राम है। इस घटना में जगत राम की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है की कुएं से निकलने वाली जहरीले गैस के कारण मौत हुई है, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!