Uncategorized

कोरबा जिले के जंगल में मिले विलुप्त प्रजाति के गिद्ध, आसमान में भर रहे उड़ान, वन्य प्रेमियों के खिले चेहरे

कोरबा,07 मार्च। हमारा कोरबा जिला का जंगल पहले ही अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है और कटघोरा वन मंडल घने वनों से आच्छादित है, जहां पहले ही जंगल में विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों का वह विलुप्त हो जाती के जीवन का बसेरा है, जंगल बेहतर होने की वजह से यहां वन प्राणियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

और यही वजह है कि जैव विविधता बनी हुई है। अब कटघोरा वन मंडल के जड़ा रेंज में विलुप्त प्रजाति के गिद्धों की लंबी उड़ान भरते होने प्रेमियों ने अपने कमरे में कैद किया है।बिलासपुर अचानकमार टाइगर रिजर्व से विशेषज्ञों की टीम कटघोरा वन मंडल पहुंची थी। कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार मिश्रा के निर्देश पर यह टीम ने 40 गिद्धों के दल को खोज निकाला है और विलुप्त प्रजाति के ये गिद्ध पिछले कई दशक से इस इलाके में अपना बसेरा बनाकर रखे हुए हैं और लगातार इनका कुनबा भी बढ़ते जा रहा है। अब वन विभाग की टीम उनके कुनबे को और बढ़ाने की दिशा पर प्रयास करेगा ताकि विलुप्त हो रहे इस प्रजाति को बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!