Uncategorized
कोरबा कलेक्टोरेट परिसर में लगी आग, फर्नीचर और अहम दस्तावेज जलकर हुए खाक
Korba। जिले में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही, कहीं न कहीं रोजाना आग लग रही है, जिससे नुकसान भी हो रहा है। इस बार आग कलेक्टोरेट परिसर में लगी है। बताया जा रहा हैं की डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के चेंबर में भीषण आग लग गई। एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आगजनी की घटना घटित होना बताया जा रहा हैं।जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया और लोग बाहर निकल गए। आगजनी की घटना में डिप्टी कलेक्टर के चेंबर में रखे फर्नीचर और अहम दस्तावेज पूरी तरह से जलकर खाक हो गए।