कोण्डागांव के माता गुड़ी शीतला माता मंदिर में हुआ माता पहुंचानी, अब 19 मार्च को होगा कोण्डागांव मेला
कोंडागांव 13 फरवरी 2024 – कोण्डागांव नगर के बाजार पारा स्थित शीतला माता मंदिर माता गुड़ी में मंगलवार को माता पहुंचानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मान्यता अनुसार, माता पहुंचानी अनुष्ठान कोण्डागांव नगर के बसाहट के साथ शुरू हुआ। बड़े बुजुर्गों के अनुसार, माता पहुंचानी अनुष्ठान के बाद ही नगर में जात्रा, शादी विवाह का कार्यक्रम और मेला की तिथि का घोषणा किया जाता है। इस बार 19 मार्च को कोण्डागांव वार्षिक मेला उत्सव आयोजित किए जाने की घोषणा माता पहुंचानी में की गई है।
सांस्कृतिक नगरी कोण्डागांव में माता सेवा का विशेष महत्व माना गया है। इसी महत्व के तहत हिंदू पंचांग अनुसार माघ माह के द्वितीय मंगलवार को ग्राम देवी शीतला माता के माता गुड़ी में माता पहुंचानी अनुष्ठान का आयोजन होता है। इस अनुष्ठान में सभी अपने घरों से माता सेवा के रूप में चढ़ावा लाते हैं, ताकि उन पर माता की ग्राम देवी माता शीतला की कृपा दृष्टि बने रहे।
माता पहुंचानी अनुष्ठान में कोण्डागांव नगर अंतर्गत आने वाले 22 परगना के ग्रामीण अपने देवी देवताओं के साथ पहुंचते हैं। माता पहुंचानी अनुष्ठान के दौरान ही वार्षिक मेला उत्सव की भी घोषणा की जाती है, जो कि प्रतिवर्ष होली से लगभग एक सप्ताह पूर्व मंगलवार के दिन मेला जात्रा के साथ प्रारंभ होता है।
इस वर्ष मेला जात्रा का आयोजन 19 मार्च को कोण्डागांव नगर में किया जाएगा, जिसकी घोषणा बड़े बुजुर्गों के माध्यम से माता पहुंचानी के दौरान की गई।