कोंडागांव पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर व मेडिकल स्टॉकिस्ट संचालकों की सीटी कोतवाली में ली गई बैठक
कोंडागांव – पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने कोंडागांव पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोर व मेडिकल स्टॉकिस्ट संचालकों की मीटिंग आहूत करने के निर्देश जारी किए थे। इसी तारतम्य में सीटी कोतवाली में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमितेष सिंह परिहार एवम उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा कोंडागांव नगर के मेडिकल स्टोर व मेडिकल स्टॉकिस्ट के संचालकों को प्रतिबंधित कोडीनयुक्त सिरप, इंजेक्शन तथा नशीली टैबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में अनिवार्य रूप से आवश्यक दस्तावेज रखने तथा उक्त दवाईयों को डॉक्टर के बिना प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी व्यक्ति को बिक्री नहीं करने के निर्देश देने के साथ ही इस संबंध में अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इस संबंध में एसडीओपी निमितेष सिंह परिहार ने मीडिया को बताया की यदि मेडिकल स्टोर संचालकों एवं मेडिकल स्टॉकिस्ट द्वारा इस प्रकार के दवाईयों की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री करते पाया जाएगा तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।