Uncategorized
कोंडागांव पारंपरिक वार्षिक मेले का आज से हुआ आगाज, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने दी नगर वासियों को कोंडागांव मेले की शुभकामनाएं
कोंडागांव 19 मार्च 2024/प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कोंडागांव पारंपरिक वार्षिक मेले का आगाज मंगलवार 19 मार्च से शुरू हो गया है।
कोंडागांव का ऐतिहासिक देव मेला अनवरत 500 वर्षों से चली आ रही है। आपको बता दें देव मेले की परिक्रमा हेतु बड़ी संख्या में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी सहित हजारों लोग शामिल होते है। मेले को लेकर आयोजक समिति द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। वहीं जिला प्रशासन भी स्वाथ्य सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन भी मेला स्थल सहित नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया हुआ है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवम कोंडागांव के पूर्व विधायक मोहन मरकाम ने क्षेत्र वासियों को देव मेले की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है।