कोंडागांव के पलारी तालाब में मिली एक अधेड़ व्यक्ति की लाश, कोंडागांव पुलिस जांच में जुटी
कोंडागांव 9 मार्च 2024/ जिला मुख्यालय अंतर्गत पलारी मोड पर स्थित तालाब में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की लाश पाई गई है। जिसकी पहचान श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी 50 वर्षीय कानू विश्वास पिता जतिंद्रनाथ विश्वास के रूप में की गई है।
बताया जा रहा है कानू विश्वास सुबह 6:00 बजे अपनी स्कूटी से घर से निकला था वही काफी देर तक घर नहीं पहुंचने से चिंतित परिवार ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। इस दौरान पलारी तालाब के पास उनकी स्कूटी दिखाई दी जिस पर आसपास देखने पर तालाब में शव होने की आशंका पर स्थानीय लोगों के द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। वहीं कोतवाली पुलिस ने पलारी तालाब के पानी में डूबे शव को बाहर निकाला तथा कानू विश्वास की पानी में डूबे होने की पुष्टि की। फिलहाल यह घटना है या दुर्घटना इस मामले पर कोंडागांव पुलिस की विवेचना जांच जारी है।