Uncategorized

कुसमुंडा के आदर्श नगर बिजली विभाग की लापरवाही से हुई तीन भैंसों की मौत, जाने कारण…

कुसमुंडा के आदर्श नगर छठ घाट तालाब के पास काली मंदिर दीवाल के पीछे तीन भैंसों की मौत करंट लगने से हो गई बिजली विभाग की लापरवाही से हुई बिजली विभाग वालों ने खंबे से अर्थिंग के लिए तार को एक पेड़ पर बांधकर उसे नीचे झूला दिया जिसमें करंट प्रभावित हो रहा था जिसकी चपेट में आकर तीनों भैंसों की मौत हो गई मीडिया प्रभारी को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जाकर टेस्टर लगाकर चेक किया तो करंट प्रभावित हो रहा था जिसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को देखकर करंट प्रवाहित तार को काटकर अलग किया गया भैंस मलिक veeran सिंह और हीरा सिंह को Hui उन्होंने बताया कि बिजली वाले की लापरवाही से तीनों भैंसों की मौत हो गई और हमारे पास रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है भैंस की कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए की है उन्होंने बताया कि बिजली विभाग वालों ने आर्थिक तार को एक पेड़ से बांधकर नीचे झूला दिया जिसके करंट की चपेट में आकर तीनों भैंसों की मौत हो गई उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!