BREAKING

कुशीनगर सीट पर इस बार होगा रोमांचक मुकाबला, RSSP, बसपा और गठबंधन प्रत्याशी BJP को दे रहे कड़ी टक्कर

कुशीनगर। कुशीनगर लोकसभा चुनाव में लगातार दो बार से बीजेपी जीत चुकी है. इस बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जो 4 जून को अपने भाग्य को देखेंगे. राजनीतिक दलों ने इसको लेकर अपनी तैयारियां भी तेज कर दी है. यूपी की भी कई सीटें ऐसी हैं, जो कि लोकसभा चुनावों के दौरान लोगों की निगाह में रहने वाली है

इन सीटों में से एक सीट कुशीनगर की है, जो उत्तर प्रदेश की एक अहम लोकसभा सीट मानी जाती है, लेकिन इस बार लोकसभा सीट कुशीनगर बीजेपी प्रत्याशी विजय दुबे के लिए आसान न होगा, क्योंकि अब तक बीजेपी को समर्थन करते आ रहे कुर्मी/सैंथवार, कुशवाहा, चौहान प्रत्याशियों के मैदान में कूदने से बीजेपी का सियासी समीकरण गड़बड़ा गया है। तो चलिए आज आपको इस सीट का पूरा सियासी गणित समझाते हैं

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलग-अलग राजनीतिक दलों ने इस सीट के लिए अपनी खास तैयारियां की है। बीजेपी ने इस सीट से विजय कुमार दुबे को दुबारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है. सपा-कांग्रेस गठबंधन गौरी बाजार विधान सभा के पूर्व विधायक जन्मेजय सिंह के पुत्र अजय प्रताप “पिंटू ” बसपा ने सेना से सेवा निवृत शुभानारायण चौहान पर दाव लगाया है तो वहीं RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को इस सीट प्रत्याशी घोषित किया है।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव नतीजों की बात करें तो बीजेपी को इस सीट पर करीब 57 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. बीजेपी नेता विजय कुमार दुबे आसानी से जीत हासिल की थी. उन्होंने सपा नेता एनपी कुशवाहा को हराया था. तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर आरपीएन सिंह रहे थे.

  1. बीजेपी विजय कुमार दुबे 597,039 जीत
  2. एसपी एनपी कुशवाहा 2,59,479 हार
  3. कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 1,46,151 हार

2014 के लोकसभा चुनाव नतीजे

2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने इस सीट से मोदी लहर में बड़ी जीत दर्ज की थी. पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी राजेश पांडे को टिकट दिया था और उन्होंने 38 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह तीसरे नंबर पर रहे थे. बसपा प्रत्याशी डॉक्टर संगम मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे थे.

  1. बीजेपी राजेश पांडे 370,051 जीत
  2. कांग्रेस रतनजीत प्रताप नारायण सिंह 2,84,511 हार
  3. बीएसपी डॉ संगम मिश्रा 1,32,881 हार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!