Uncategorized

किसानों को मजबूत करने का काम कर रही भाजपा सरकार , मोदी की गारंटी पूरी हुई – राधेश्याम राठिया लोकसभा प्रत्याशी

आदान सहायता राशि वितरण समारोह में शामिल हुए राधेश्याम राठिया ने आज रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के घरघोड़ा अनुविभागीय अधिकारी सभागार भवन में कृषि उन्नति योजना के तहत आदान सहायता राशि वितरण समारोह में सम्मलित हुआ। लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने मंच से उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है मोदी की गारंटी के तहत किसानों से 3100 रुपये क्विंटल खरीदी का वादा किया था आज धान की अंतर की राशि किसानों के खाते में डालकर मोदी की गारंटी पूरा करते हुए विष्णु देव जी की सरकार प्रदेश के 24.72 लाख से अधिक किसानों को रु.13320 करोड़ सीधा खाता में डाला गया । कार्यक्रम में राधेश्याम राठिया शकील अहमद सहोद्रा राठिया नरेश पंडा सहनु राम पैंकरा नेकी राम अग्रवाल विजय डनसेना उमेश शर्मा गंगाधर साहू चंदीप सिदार रमेश गुप्ता गुरुनाम सिंह राजीव पंडा नंदू डनसेना संदीप सिंह प्रेम अग्रवाल बसंत रात्रे किसानों के साथ एसडीएम घरघोड़ा कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!