Uncategorized

*कलेक्टर ने विद्यार्थियों को वितरित किये जाति प्रमाण पत्र…*

जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा शुक्रवार को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष अभियान के तहत बनाये जा रहे स्कूली विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। उन्होंने सरजू पटेल, अभिमन्यु धीवर, हरीचरण बघेल, ईतवारी गढ़ेवाल एवं रविशंकर सूर्यवंशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कलेक्टर श्री छिकारा ने जिले में शत प्रतिशत विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, डीएमसी श्री आर के तिवारी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!