कलेक्टर ने गंगालूर क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो का लिया जायजा
बीजापुर| कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने शुक्रवार को गंगालूर क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय पहुंचे चेरकंटी के ग्रामीण सम्माराव से आवश्यक चर्चा करते हुए उनके आवेदन एवं समस्या से अवगत हुए कलेक्टर ने तहसील कार्यालय में लंबित विभिन्न राजस्व प्रकरणों, आवेदनों एवं निराकरण संबंधी जानकारी ली।
वहीं तहसील कार्यालय हेतु निर्माणधीन नवीन भवन के कार्य की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुऐ उप अभियंता लोक निर्माण विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर उपस्थित चिकित्सा अधिकारी को दिए।तत्पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गंगालूर का निरीक्षण कर दैनिक ओपीडी, आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता संबंधी जानकारी ली एवं सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान चेरपाल स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेरपाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल भी मौजूद थे।