Uncategorized
कलेक्टर ऑफिस के पास पैदल टहल रहे व्यक्ति से टकराया बाइक सवार दंपत्ति, हादसे में 3 घायल
बाइक में सवार 3 साल के मासूम को नही आई कोई चोट
कोंडागांव – 28 फरवरी 2024/ मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे कलेक्टर ऑफिस के ठीक सामने एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। वहीं घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी अनुसार कोंडागांव से पलारी राउत पारा जा रहे 3 साल के बच्चे सहित एक दंपति पैदल टहल रहे एक व्यक्ति से जा टकराए। इस हादसे में दंपति और पैदल टहल रहा व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए है। वहीं बताया जा रहा है बच्चे को इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची है। वहीं स्थानीय निवासियों ने अपनी निजी वाहन से हादसे के शिकार तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। वहीं तीनों घायलों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।