BREAKING
करतला विकासखण्ड में उल्लास महापरीक्षा में 752 शिक्षार्थी शामिल हुए
कोरबा उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित नवसाक्षर महापरीक्षा अभियान में करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 752 शिक्षार्थी शामिल हुए। इन ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह पूर्व सर्वेयर शिक्षकों के माध्यम से गॉंव में सर्वे करते हुए ऐसे साक्षरों का चयन किया गया था जो पढ़ने व लिखने एवं संख्यात्मक ज्ञान में योग्य थे, साथ में उन शिक्षार्थियों का चिन्हांकन किया गया जिनकों प्रमाण पत्र प्राप्त नहीे हुआ था। करतला विकासखण्ड के निर्धारित कई केन्द्रों में एक ही परिवार के दो से अधिक लोगों ने परीक्षा दिलाई। प्राथमिक शालाओं को केन्द्र बनाया गया था जिनके प्रधान-पाठक केन्द्राध्यक्ष के साथ पर्यवेक्षक एवं मूल्यांकनकर्ता का दायित्व निर्वहन किये।