एसईसीएल के स्टोर रूम में लगी भीषण आग, पूरा सामान जलकर खाक, मची अफरा-तफरी
जिला बिलासपुर : बिलासपुर जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां एसईसीएल के मुख्यालय में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। मुख्यालय परिसर के स्टोर रूम में आग लगने से वहां रखे फर्नीचर सहित दूसरे सामान जलकर खाक हो गए। हालांकि, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।एसईसीएल प्रबंधन का दावा है कि स्टोर रूम नहीं, बल्कि पुराने खंडहरनुमा गोदाम में आग लगी थी, जहां पुराना यूजलेस सामान रखा हुआ था। इस घटना से एसईसीएल मुख्यालय की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।पुलिस ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे डायल 112 को जानकारी मिली कि एसईसीएल मुख्यालय में आग लग गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक वहां भीषण आग फैल चुकी थी और चारों तरफ लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था। इस दौरान एसईसीएल के सुरक्षा बलों ने गेट को बंद कर दिया था और किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने नगर सेना की दमकल की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। करीब 3 घंटे तक पुलिस और दमकलकर्मियों के साथ ही एसईसीएल की सुरक्षा में तैनात जवान आग बुझाने के लिए मशक्कत करते रहे।देर रात तक फायर बिग्रेड से आग बुझाने की कोशिश चलती रही। देखते ही देखते एसईसीएल के साथ ही नगर सेना की तीन दमकलें मौके पर पहुंच गई। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देर रात तक दमकलकर्मी आग बुझाने में सफल हुए। पुलिसकर्मियों के अनुसार जिस जगह पर आग लगी थी, वो एसईसीएल मुख्यालय का स्टोर रूम है। वहां काफी फर्नीचर और अन्य सामान रखा हुआ था। आग से फर्नीचर सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का जांच पड़ताल कर रही है।