Uncategorized
एक पहल संस्था ने माघ पूर्णिमा पर किया प्रसादी वितरण*
नर्मदापुरम। माघ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा कहा जाता हैं। इस पावन पर्व के अवसर पर एक पहल संस्था ने राम जानकी मन्दिर सेठानी घाट पर बाहर से नर्मदा स्नान एवं दान करने आये श्रद्धालुओ को खिचड़ी के रूप में प्रसादी वितरित किया, विगत पांच वर्षो से प्रत्येक पूर्णिमा एवं अमावस्या पर प्रसादी वितरण किया जाता है। इस आयोजन में समाजसेवी एक पहल संस्था के अध्यक्ष श्री सत्या चौहान का विशेष योगदान रहा, इस पावन आयोजन मैं, संस्था के अन्य सदस्य, पंडित लवलेश शर्मा, विवेक चौकसे, रितेश शर्मा, श्यामु नायक, योगेश राठौर, रेवा शंकर तिवारी, आयुष दुबे, प्रियांशु ठाकुर, भुवनेश मेश्कर, आनंद शर्मा उपस्थित थे।