झाँसी
झांसी के बंगरा उल्दन बंगरा रोड पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया।हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा पठाकरका पेट्रोल पम्प के समीप बाइक को ट्रक द्धारा चपेट मे लेने से हुआ।ग्राम पंचायत पठाकरका निवासी छात्र कोमल पुत्र कालका प्रसाद बाइक से जा रहा था तभी बाईक सवार छात्र को ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।घायल को गम्भीर हालत में परिजनों एवं राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बंगरा लाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर कोमल को जिला अस्पताल झांसी रेफर किया गया,उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल छात्र के परिजनों ने बताया कि वह पेपर देने हेतु जा रहा था तभी गांव से कुछ दूरी पार करते ही पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रैक ने उसे चपेट में ले लिया है।छात्र के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं जिससे उसकी हालात नाजुक है छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्टर अंकित साहू