Uncategorized
उत्तर प्रदेश महाराजगंज जनपद में लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने आदेश, अप्रैल माह का वेतन भी बाधित करने का भी दिया निर्देश
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न करने के लिए सोमवार को प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण में 16 मतदान कर्मी अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध सीडीओ संतोष कुमार राय ने मुकदमा दर्ज करने व अप्रैल माह का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है विभिन्न कक्षों में दो पालियों में 500- 500 करके कुल 1000 मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया गया। जिसमे पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दोनों पालियों में कुल 16 मतदान कार्मिक बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहे सीडीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण कराया जा रहा था इस प्रशिक्षण में 16 मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है और अप्रैल माह का वेतन भी बाधित किया जा रहा है