Uncategorized

उत्तर प्रदेश महराजगंज सिद्धार्थनगर एव एसओजी टीम को बड़ी सफलता

उत्तर प्रदेश महराजगंज सिद्धार्थनगर पुलिस एव एसओजी टीम को बड़ी सफलता,पत्नी की हत्या का इनामी आरोपी मुठभेड़ मे गिरफ्तार जनपद सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र की घटना एक गांव मे लाकर अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे नेपाल के आरोपी को पुलिस और एसओजी टीम ने शनिवार रात को मुठभेड़ मे गिरफ्तार कर किया है।बताते चले की पुलिस कार्रवाई मे आरोपी के पैर मे लगी गोली , आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। महिला भी नेपाल की रहने वाली थी।क्या था मामला2022 की घटना मोहना थाना क्षेत्र डफालीपुर पुल के पास दो साल पहले हाथ पैर बंधी एक महिला का शव मिला था। पुलिस की जांच पड़ताल मे पता चला मरने वाली महिला नेपाल की रहने वाली है उसकी हत्या उसके पति ने ही की है।आरोपी पर था 25 हजार का इनाम घोषितपुलिस ने आरोपी पति संजय लोध पुत्र बालमुकुंद लोध निवासी रुपनदेही नेपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था।मुखबीरी से सूचना मिला बीते शनिवार रात एसओजी सर्विलांस सेल व थानाध्यक्ष मोहाना को गुप्त सूचना मिली।आरोपी नेपाल से डफालीपुर पुल के रास्ते सिकरी बाजार की तरफ से जाएगा । सूचना पाते ही जब पुलिस ने उस रास्ते पर पहुंच कर रात को चेकिंग करने लगी तो कुछ देर बाद एक बाइक आई पुलिस द्वारा उसे टार्च जलाकर हाथ देकर रुकने का इशारा किया गया तो वह रुका नहीं तेजी से गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा और गिर गया तथा बाइक छोड़कर भागने लगा। और पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी और पुनः लोड करने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे आरोपी के पैर मे लगी गोली और वह गंभीर रुप से घायल होकर गिर गया । घायल आरोपी को सीएचसी बर्डपुर मे भर्ती कराया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!