Uncategorized

उत्तर प्रदेश महराजगंज जनपद में आग से तीन सौ एकड़ गेहूं की फसल जल कर राख लगभग तीन सौ एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल राख

User Rating: Be the first one !

महराजगंज आग से तीन सौ एकड़ गेहूं की फसल जल कर राखलगभग तीन सौ एकड़ से ज्यादा गेहूं की फसल राख हो गयीग्रामीणों ,पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड टीम और पीएनसी कंपनी पानी टैंकर के अथक प्रयास से लगभग तीन चार घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। गांव के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलौही में दिन में 12 बजे सीवान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।धीरे धीरे आग इस कदर बढ़ गई की काबू पाने की हालत में नहीं रहा। देखते ही देखते यह आग बेलौही से सोनचिरैया, लालपुर,बांधा एवं पिपरही में फैल गई।आग की लपटों के आगे आग बुझाने में लगे लोग असहाय साबित हो रहे थे।इस बीच पी एन सी की गाड़ी पानी भरे टैंक को लेकर बुझाने में काफी योगदान की।साथ ही ग्रामीण ,कोल्हुई पुलिस,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी काफी जद्दोजहद के साथ आग बुझाने में लगे रहे।आग की लपटों के फैलने से रोकने के लिए थोड़ी दूरी पर ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर दी गई तीन चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक सैकड़ों एकड़ खड़ी फसल जल कर राख हो गई।हलका लेखपाल के मुताबिक बेलौही में करीब 75 एकड़ ,सोनचिरैया में 80 एकड़ ,लालपुर में 60 एकड़ , पिपरही में 40 एकड़ तथा बांधा में भी 40 एकड़ फसल जला है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!