उत्तर प्रदेश बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव से पहले फरेंदा में चेकिंग के दौरान लाखों रुपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस
महराजगंजः जनपद स्तर पर चुनाव सेल द्वारा अचार संहिताके दौरान आर्दश आचार संहिता के नियमों का अनुपालन कराये जाने हेतु गठीत उड़नदस्ता चेकिंग टीम द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले रविवार को फरेन्दा से बृजमनगंज रोड पर निरनाम पूर्वी टोला हर्दीडाली के पास चेकिग के दौरान वाहन संख्या UP 56 T 6217 बोलेरो पिकप मे सवार से लाखों रुपए बरामद किया गया है मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर जायसवाल पुत्र स्व. विश्वनाथ ग्राम बहदुरी बाजार थाना कोल्हुई जिला महराजगंज के पास 500-500 रुपये की कुल दो लाख पचास हजार रुपये बरामद किए गए है।बरामद रुपये के सम्बन्ध मे वाहन में सवार हरिशंकर जायसवाल पुत्र स्व. विश्वनाथ से वैध कागजात मांगा गया तो नहीं दिखा सके।जिससे आर्दश आचार संहिता के नियमों के तहत अनुपालन कराते हुए पैसों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है