उत्तर प्रदेश गोरखपुर आत्महत्या के लिए उकसाने एवम् दहेज उत्पीड़न आरोपी पति व सास गिरफ्तार
गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के बंदुआरी में बीते मंगलवार की सुबह पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने फंदे से लटक खुदकुशी कर ली थी उधर जानकारी होने पर मृतिका प्रीति के पिता गोला बाजार निवासी गुलाब चंद निगम ने थाने में तहरीर देते हुए ससुरालियों पर गला कसकर हत्या का आरोप लगाया था पिता की तहरीर पर पुलिस पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी गुरुवार को पुलिस ने पति विजय निगम पुत्र शीतलचन्द निगम और उसकी मां छाया देवी पत्नी शीतलचन्द निगम को गिरफ्तार कर लिया
आप को बता दें की मृतिका के पिता गुलाब चंद निगम ने तहरीर में बताया था कि उनकी बेटी प्रीति की शादी आठ फरवरी 2013 को बंदुआरी निवासी विजय निगम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही बेटी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे कई बार बेटी की शिकायत पर उनका बेटा उसे लेने के लिए और थाने पर शिकायत करने आया तो उसके ससुराल वालों ने प्रताड़ित नहीं करने का वादा कर रोक लिया। इसके बाद भी उनकी प्रताड़ना जारी रही मंगलवार की सुबह घटना के बाद भी उन्हें नहीं बताया गया