Uncategorized
आवास योजना के पात्र हितग्राही से राशि हड़पने वाले ओडारगांव के सरपंच के खिलाफ कलेक्टर ने दिए कानूनी कार्यवाही के निर्देश
कोंडागांव, 13 मई 2024/ जिला कार्यालय में कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में आज सोमवार को समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। वही कलेक्टर ने आवास योजना के पात्र हितग्राही से ओडारगांव के सरपंच द्वारा घर बनाने का आश्वासन देकर राशि हड़पने की शिकायत पर सरपंच के विरुद्ध वसूली के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही फरसगांव के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला परिसर में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि के आहरण के लंबे समय बाद भी कार्य नहीं किए जाने पर ठेकेदार से ब्याज सहित राशि वसूली करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।