BREAKINGचुनाव 2023-24स्वास्थ्य

आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा के चिकित्सक 7 मई को उंगली पर स्याही निशान दिखाने वाले मरीजों से नहीं लेंगे परामर्श शुल्क

लोकसभा चुनाव-2024 में 7 मई को मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो। मतदाता घर से बाहर निकलकर वोट करें। इसके लिए अनेक पहल किए जा रहे हैं। अब इनमें आयुष मेडिकल एसोसिएशन कोरबा भी अपनी अग्रणी भूमिका निभाने जा रहा है। इस विषय मे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया की 7 मई को अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग मतदान करें इस विषय मे मतदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 7 मई मतदान दिवस के दिन जो भी मरीज अपनी स्याही निशान लगी उंगली दिखाकर हमारे आयुष चिकित्सकों से चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिये आते हैं उनसे किसी भी तरह का कोई परामर्श शुल्क हमारे आयुष चिकित्सकों द्वारा नहीं लिया जायेगा। पूरी तरह से निशुल्क परामर्श दिया जायेगा। इस ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक मे आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक डॉ.जे.पी.चंद्रा, डॉ.आर.सी.पाण्डेय, डॉ.के.के. पोद्दार, डॉ.अतुल धाबू, डॉ.कमलेश दुबे, डॉ.प्रदीप देवांगन, डॉ.सपना धाबू, अध्यक्ष डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा,सचिव डॉ.राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ.संजय वैष्णव, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.पदुम लाल साहू, डॉ.अजय निर्मलकर, डॉ.लव कुमार साहू, डॉ.पुष्पेन्द्र राठौर, डॉ.देवेंद्र कश्यप, डॉ.स्वाति सिंह, डॉ.नंदिनी तिवारी, डॉ.अरविन्द साहू, डॉ.मूंगावति सिदार, डॉ.चांदनी साहू, डॉ.फरजाना रिजवी, डॉ.ललित साहु, डॉ.योगेश साहू, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.सागीर खान, डॉ.नवीन सिंह राठौर, डॉ.राजीव श्रीवास एवं डॉ.रामगोपाल साहू के अलावाआयुष मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा बड़ी संख्या में जिले के बी.ए.एम.एस. चिकित्सक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!