Uncategorized
*आबकारी विभाग ने कन्नौद/खातेगांव में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर 06 प्रकरण दर्ज किये*
*देवास 28 मार्च 2024/ देवास जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा कन्नौद/खातेगांव में होटल/ढाबों पर कार्यवाही कर कुल 06 प्रकरण दर्ज किये। कार्यवाही में खातेगांव में 03 गत्ते की पेटी में 62 पाव देशी मदिरा प्लेन, 06 केन बीयर की जप्त की गई। कन्नौद में 70 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 09 हजार 240 रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।*