आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आठ सूत्रीय मांग को लेकर कोंडागांव में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
कोंडागांव – कोंडागांव जिले के 500 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने नियमितीकरण, मानदेय में बढ़ोत्तरी व सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आज रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल आज 16 फरवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने नगर के डीएनके मैदान में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे राज्य सरकार व केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है, वहीं लंबे समय से सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति की मांग करते आ रहे है। इसके साथ ही नियमितिकरण व मानदेय में बढ़ोत्तरी, मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी का दर्जा देने की मांग कर रही है। कार्यकर्ताओ का कहना है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व उनकी मांगे पूरी नही किए जाने पर वे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगी।