BREAKING

अवैध शराब बिक्री पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही,आरोपी से कुल 3.960 बल्क लीटर देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त

छत्तीसगढ़ डोंगरगढ़ :– आगामी लोेकसभा निर्वाचन- 2024 को थाना क्षेत्र मेें शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों पर, शराब कोचियों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज दिनांक को आरोपी शेख सलीम निवास इंदिरा नगर वार्ड न. 05, डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) को श्रीराम हॉस्पीटल के पास स्टेशन रोड में अवैध रूप से धन अर्जन करने हेतु शराब बिक्री करते हुये पकड़ कर आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 05 पौवा अंग्रेजी शराब कुल 22 पौवा किमती- 2180/-रू एवं बिक्री रकम 200/-रू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 34(1) आबकारी एक्ट का कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!