Uncategorized

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय दो गांजा तस्करों को कोंडागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंडागांव 3 मार्च 2024/ कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्त के मार्गदर्शन में 2 मार्च को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोंडागांव पुलिस ने गांजा परिवहन करने वाले आरोपी खेमचंद अहिरवार एवं संतोष झरिया जिला जबलपुर म.प्र. को गिरफ्तार किया ।

बाइक से दो बैग में मिला गांजा

मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक काले कलर के CBZ बाइक कमांक MP 20 ML 6344 के बीच सीट में दो बैग में मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखे हैं। जगदलपुर से कोंडागांव की ओर आ रहे हैं। सूचना पर मर्दापाल चौक कोंडागांव के पास नाकाबंदी कर संदेहियों को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। नाम पता पूछने पर अपना नाम खेमचंद अहिरवार उम्र 46 वर्ष, निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास वार्ड  62 मटौली थाना गोरखपुर जिला जबलपुर म.प्र.और संतोष झरिया उम्र 49 वर्ष निवासी लाल कुंआ पोलीपाथर मटौली थाना गोरखपुर जिला जबलपुर म.प्र. बताए।

2 पैकेट में मिले 10.300 किलो गांजा की कीमत ₹70,000 रुपए

आरोपी के कब्जे से एक काले कलर का CBZ बाइक  MP 20 ML 6344 के बीच सीट में रखे दो बैग के अंदर भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा मिला। कुल 2 पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया। कुल वजन 10.300 किलो ग्राम किमती 70,000 रुपए एवं दो  मोबाइल, एक बाइक को जब्त किया गया। आरोपियों को धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत  2 मार्च को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्याययिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव उप निरी अमिताभ प्रकाश खाण्डेकर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!