Uncategorized
अवकाश दिवसों में भी सभी जिला एवं उप पंजीयक कार्यालय खुलेंगे – महानिरीक्षक पंजीयन*
नर्मदापुरम/ अवकाश दिवसों में भी सभी जिला / उप पंजीयक कार्यालय खुलेंगे।वरिष्ठ जिला पंजीयक नर्मदापुरम ने उक्त जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि महानिरीक्षक पंजीयन एम सेलवेन्द्रन ने उक्त आदेश जारी किये हैं। उक्त आदेशानुसार बताया गया है कि प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने के लिए उक्तानुसार कार्यवाही की जाएगी।बताया गया है कि मार्च माह में होली अवकाश 25 मार्च 2024 को छोड़कर शेष समस्त सार्वजनिक अवकाश दिवसों सहित प्रत्येक शनिवार व रविवार को उप पंजीयक कार्यालय खुलेंगे ताकि आमजन अपनी सुविधा अनुसार संपत्तियों की रजिस्ट्री कर सके।