अलेख महिमा मंदिर का हुआ बबई ग्राम में भव्य उद्घाटन
कोंडागांव 13 अप्रैल 2024/ जिले में इन दिनों चैत्र नवरात्र की भक्ति में लोग डूबे हुए हैं। वहीं ग्राम पंचायत बबई में अलेख महिमा मंदिर का भव्य उद्घाटन बाल ब्रम्हचारी अवघुतुला बाबा व उनके सभी सहयोगी बाबाओं के कर कमलों से हुआ। बताया जा रहा है बाबा यहीं बबई ग्राम के रहने वाले थे। इन्होंने बालपन में ही अपने घर को त्याग कर दीक्षा लेने ओडिशा प्रांत के गुंडागादी चले गए। इतने वर्षों बाद आज अपने गांव में मंदिर उद्धघाटन के अवसर पर पहुंचे हैं। वहीं उद्घाटन के बाद बाबा सभी के घरों में भीक्षा मांगते हुए भी नजर आए।
बचपन से जानने वाले बाबा को देखकर भाव विभोर हो गए। इतने वर्षों बाद बाबा को उनके अपने परिवार वालों ने भी देखा। ऐसा कहा जा रहा है यह परिवारजनों से बाबा की अंतिम मुलाकात थी इसके पश्चात बाबा कभी भी इस बबई ग्राम में नहीं आएंगे।