Uncategorized

अय्यप्पा मंदिर में नंबूदरी पुरोहितों ने नाग पूजा कराई संपन्नमाना जाता है पूजा से काल सर्प दोष होता है दूर

छत्तीसगढ कोरबा :– साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कोरबा सुभाष ब्लॉक कॉलोनी स्थित अयप्पा मंदिर में नाग पूजा अनुष्ठान विधि-विधान से कराया गया। केरल से आमंत्रित किए गए नंबूदरी पुरोहितों ने इस पूजा को संपन्न कराया। पूजा के लिए मंदिर परिसर की विशेष सजावट की गई थी जो आकर्षण का केंद्र बनी रही। माघ महीने के उपलक्ष में इस प्रकार के अनुष्ठान करने का विधान लंबे समय से बना हुआ है जिसकी पूर्ति इस बार भी की गई। कोरबा मलयाली समाज के द्वारा संचालित किया जा रहे अय्यप्पा मंदिर परिसर में कालसर्प दोष निवारण के लिए इस अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोरबा नगर और उपनगर क्षेत्र से काफी संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण कराया था। नाम गोत्र और अन्य जानकारी के साथ लोग इस अनुष्ठान का हिस्सा बने। मंदिर समिति के प्रमुख पदाधिकारी राजेश ने बताया कि अनुष्ठान के लिए स्थानीय पुजारी का सहयोग प्राप्त हुआ इसके अलावा हमने केरल से नंबूदरी पुरोहितों को भी आमंत्रित किया था। पूरे अनुष्ठान को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा समाज की महिलाओं के द्वारा मंदिर परिसर में फूलों की रंगोली के साथ दीपकों के साथ सजावट की गई जिसने अपना विशेष आकर्षण पैदा किया। समाज की कोशिश है कि इस प्रकार के अनुष्ठान के माध्यम से विशेष वातावरण तैयार करने के साथ-साथ परंपरा और संस्कृति की जड़ों को मजबूत किया जाए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!