अपराधी जिला बदर
मध्यप्रदेश दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलग्न होने पर जिले के 6 अपराधियों को जिला बदर किये जाने के निष्कासन आदेश जारी किये है। इनमें सिराज उर्फ सिराजुद्दीन पिता कमरूद्दीन मंसूरी निवासी ग्राम सिलकुंआ थाना कुक्षी जिला धार को एक वर्ष की कालावधि के लिये, केलाश पिता रतनसिंह मसानिया निवासी मोतीनगर सागौर थाना सागौर जिला धार को 6 माह की कालावधि के लिये तथा रोहित पिता भारतसिंह चौहान निवासी बगदून सैक्टर नंबर 3 पीथमपुर थाना पीथमपुर जिला धार, सोमा नायक उर्फ सोमलिया पिता प्रताप नायक निवासी ग्राम निगरानी थाना मनावर जिला धार, जोसेफ पिता नसीर खान निवासी रजा नगर धरमपुरी थाना धरमपुरी जिला धार तथा पंकज पिता मनीष कालरा निवासी ग्राम इंडोरामा थाना पीथमपुर जिला धार को 3-3 माह की कालावधि के लिए धार जिला एवं उससे लगे सीमावृत्ति जिले इन्दौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन एवं अलिराजपुर की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश जारी किया है।