Uncategorized

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा बड़े राजपुर ब्लॉक में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का किया गया शुभारंभ

दिनांक 24 फरवरी 2024/ अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के तत्वाधान में विकासखंड बड़े राजपुर में 24 फरवरी को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन शिविर का शुभारंभ हुआ। डिप्टी कलेक्टर पूर्व सैनिक आनंद नेताम ने गोला फेंक कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया और बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।

विदित है कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के द्वारा विकासखंड कोंडागांव, केशकाल और फरसगांव में अग्निवीर एवं छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल के पदों की भर्ती के लिए निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे कि कोंडागांव जिला से अधिक से अधिक संख्या में युवक एवं युवतियों का चयन हो सके, इसी कड़ी में विकासखंड बड़ेराजपुर में निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के मार्गदर्शक डिप्टी कलेक्टर पूर्व सैनिक आनंद नेताम, संरक्षक सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज कुमार यादव, सचिव उमेश साहू, विकासखंड बडेराजपुर के ब्लाक अध्यक्ष चंदूलाल जैन, ब्लॉक सचिव संतोष मरकाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष रुपउराम मरकाम, सदस्य रामकुमार मरकाम, सेवारत सैनिक भारत मरकाम, ग्राम पंचायत विश्रामपुरी सरपंच पुष्पा चांदेकर, हेड कांस्टेबल आर के सोम, जिला जिला रोजगार कार्यालय के स्टाफ नरेश, बस्तर फाइटर के आरक्षक और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लड़के एवं लड़कियां उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!