अंदकुरी गांड़ा समाज ने कोंडागांव में धूम-धाम से मनाया बसंत पंचमी, जिला स्तरीय सामाजिक पारंपरिक आदर्श विवाह का किया गया आयोजन
कोण्डागांव:- जिला के फरसगाँव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कोकोड़ा जुंगानार में अंदकुरी गांडा समाज द्वारा बसंत पंचमी पर्व पूजा की उपलक्ष्य पर 14 फरवरी बुधवार को जिला स्तरीय सामाजिक पारंपरिक आदर्श विवाह संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस सामाजिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सरपंच जयलाल नाग शामिल हुए। जिसमें समाज के नव दाम्पत्य जोड़े सामाजिक पारंपरिक नियमों से परिणय सूत्र में बंधे।
बुधवार को सुबह जिले के सभी अंदकुरी गांडा समाज के लोग ग्राम कोकोड़ा जुगानार में एकत्रित हुए इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए समाज की महिलाओं के द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाली गई जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में समाज के पदाधिकारी के द्वारा सामाजिक ध्वज का ध्वजारोहण करने के बाद मां सरस्वती और इष्ट देवी की पूजा अर्चना कर सामूहिक पारंपरिक आदर्श विवाह प्रारंभ किया गया। इस सामूहिक आदर्श विवाह में समाज के एक नव दाम्पत्य जोड़े का सामाजिक नियमों से विवाह संपन्न किया गया। समाज के पदाधिकारी ने उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा जरूरी है, इसलिए सभी को शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा ऐसा हथियार है जिसे सभी को ग्रहण करना चाहिए चाहे वह नौकरी हो, व्यापार हो, कृषि हो सभी कार्य में महत्वपूर्ण है।
वहीं मुख्य अतिथि जयलाल नाग के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा अंदकुरी गांडा समाज वह समाज है जिसके बिना ग्रामीण क्षेत्र की किसी समाज की खुशी नहीं मिलता क्योंकि किसी भी घर में देवी देवता शादी विवाह जतरा हो इनके वाद्य यंत्र की आवाज के बिना कोई भी कार्य नहीं कराया जाता।
इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव अनिल कोर्राम, सलाहकार चरण सिंह गंधर्व, कोषाध्यक्ष नवल मरकाम, सलाहाकार राजेश मरकाम, जिला अध्यक्ष करण कोर्राम, सचिव बुधमन कुलदीप, उपाध्यक्ष दिनेश नाग, युवा जिला अध्यक्ष विरेंद्र बघेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष धनीराम मरकाम, कोषाध्यक्ष दिनेश गंधर्व, महिला प्रदेश अध्यक्ष युवती कोर्राम, महिला जिला अध्यक्ष सुभद्रा कोर्राम, सचिव रजबती बघेल, महिला जिला उपाध्यक्ष महेष्वरी मण्डावी, ब्लाॅक सचिव संतूराम मरकाम, मण्डल रितेश कोर्राम, कोण्डागांव ब्लाॅक अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद मण्डावी, युवा दयासागर मरकाम, फरसगांव ब्लाॅक अध्यक्ष फुलदास मरकाम, उपाध्यक्ष पवन बघेल, धनोरा ब्लाॅक अध्यक्ष सुदर मरकाम, युवा विवेकानंद मरकाम, बडे़राजपुर ब्लाॅक अध्यक्ष फुलचंद सोरी, युवा सतानंद कुलदीप, माकड़ी ब्लाॅक अध्यक्ष राजाराम मरकाम, युवा सचिव संजय कोर्राम, उपाध्यक्ष सुभाष मरकाम, ब्लाॅक मर्दापाल युवा अध्यक्ष बिजेष्वर नाग, केषकाल युवा गजेन्द्र कोर्राम, ब्लाॅक जिला के तीनो प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारी, 07 ब्लॉक के तीनो प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष, 54 मंडल के तीनो प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष और उनके कार्यकारणी सदस्य के साथ समाज के 7952 लोग उपस्थित हुए ।