Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोंडागांव पुलिस ने महिला सम्मान समारोह का किया आयोजन
कोंडागांव 8 मार्च 2024/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोंडागांव पुलिस ने सिटी कोतवाली परिसर में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी शामिल हुई।
महिलाओं के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में कोंडागांव जिले में कार्यरत महिला पुलिस की उन महिलाओं को सम्मानित किया जिन्होंने कड़े परिश्रम से समाज एवम अपने विभाग के लिए विशिष्ट योगदान दिया है।
इस दौरान कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कार्यक्रम के माध्यम से जिले वासियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की है। वहीं इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य बड़े अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।