Exidentछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
दूधगांव NH-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा, आरक्षक दीपक नाग की हुई मौत
कोंडागांव, 10 दिसंबर 2024:* आज मंगलवार की शाम कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दूधगांव स्थित नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक आरक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय दीपक नाग के रूप में की गई है, जो मूनगापदर क्षेत्र के मेडपाल के निवासी थे और केशकाल थाना क्षेत्र के दादरगढ़ चौकी में आरक्षक के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, दीपक नाग ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक दूधगांव नेशनल हाईवे 30 पर खड़ी एक ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के शवघर में रखवाया है और परिवारवालों को सूचित कर दिया है। इस घटना की जांच सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।