धार जागरूकता बाईक रैली के साथ प्रारंभ हुआ न्यायोत्सव
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 4 नवंबर से 9 नवंबर 2024 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह, जिला वन मण्डल अधिकारी अशोक कुमार सोलंकी के विशेष आतिथ्य में विधिक जागरूकता बाईक रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, रेखा आर. चन्द्रवंशी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार, विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का संदेश लेकर बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर, कलेक्टर कार्यालय, त्रिमूर्ति चौराहा, घोड़ा चौपाटी, मोहन टॉकीज चौराहा, पिंजरवाडी, आनंद चौपाटी, पीपली बजार, हटवाड़ा चौराहा से होकर पुनः जिला न्यायालय परिसर में आकर समाप्त हुई। विधिक जागरूकता रैली में लगभग 150 बाईकर्स ने फ्लेक्स, तख्ती, स्टीकर आदि के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। बाईक रैली में जिला न्यायाधीश/सचिव उमेश कुमार सोनी, न्यायाधीश कादिर खॉ, यश दुबे, मानवेन्द्र सिंह सहित जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी, एलएडीसीएस(न्याय रक्षक), पैनल लॉयर्स, पीएलव्ही(न्याय मित्र), पुलिस कर्मी, विधि छात्र- छात्रायें, एन.जी.ओ. के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
*न्यायोत्सव, विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत 9 नवंबर तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन*
न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत 4 नवंबर को बाईक रैली एवं जिला जेल में विधिक जागरूकता शिविर, 5 नवंबर को श्रद्धालय वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता सह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 6 नवंबर को निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, क्विज प्रतियोगिता, 7 नवंबर को अनाथ आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर, 8 नवंबर को श्रमिक हेतु विधिक जागरूकता शिविर और 9 नवंबर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा।