BREAKING

धान उपार्जन केंद्र तुमान में किसानों से कराया गया, हमालो का काम

दो किसानों में जमकर विवाद

    1. कोरबा/करतला- (सुखनंदन कश्यप) छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024 25 में जिले के 65 उपार्जन केंद्रों में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों का उपज खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन वितरण, बरदाना की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई, शीघ्रता से भुगतान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। आवक बढ़ गई है धान खरीदी शुरू हुए अब एक माह हो गए हैं, लगभग किसान अपनी फसल समेट चुके हैं, और बिक्री करने की होड़ लगी है।

धान उपार्जन केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने से तुमान में विकट स्थिति निर्मित हो गई है यहां किसान परेशान हो रहे हैं।

फड़ प्रभारी कृष्ण कुमार साहू द्वारा शुक्रवार तक खरीदे गए धान की स्टैकिंग नहीं कराया गया था।

जब सोमवार को किसान अपनी धान लेकर उपार्जन केंद्र में पहुंचे तो किसान परेशान होने लगे इस उपार्जन केंद्र में उनको पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी। तब जाकर फड़ प्रभारी ने किसानों को पहले से खरीदे हुए धान की स्टैकिंग करने को कहा।

किसान दिलीप कुमार ने बताया कि हम अपनी धान लेकर पहुंचे तब उपार्जन केंद्र में धान रखने की जगह नहीं मिला यहां पर प्रभारी द्वारा हम किसानों को धान की स्टैकिंग करने को कहा गया तब जाकर हमने स्ट्रैकिंग की उसके बाद हमें अपना धान रखने की जगह मिला।

इस उपार्जन केंद्र में विकट इतना हो गया है कि धान रखने की जगह को लेकर दो किसानों में जमकर विवाद हुआ, विवाद तो वहां मौजूद किसानों द्वारा सुलझा लिया गया लेकिन फड़ प्रभारी वहां नजर नहीं आए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!