धान मिंजाई के बाद पत्नी कर रही थी पड़ोसी के घर शराब पार्टी, पति के विरोध जताने पर पड़ोसी ने कर दी पति की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव, 06 दिसंबर 2024: जिले के उरन्दाबेड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहाँ के ग्राम कुलानार में शराब पीने की बात पर विवाद हुआ, जिसमें पड़ोसी ने पड़ोसी की हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी सगाराम मण्डावी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना धान मिंजाई के बाद पार्टी मनाने के दौरान हुई थी। आरोपी और मृतक की पत्नी शराब पी रहे थे, जिस पर विवाद हुआ और आरोपी ने आवेश में आकर पति मंशाराम नेताम की हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार के मार्गदर्शन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की।
आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल से खून आलूदा मिट्टी एवं सादी मिट्टी को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक दोनों पड़ोसी थे और अक्सर एक दूसरे के घर आते-जाते रहते थे। लेकिन इस घटना ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया है।
पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को सजा दिलाई जाएगी।