धान के अवैध परिवहन और भंडारण की रोकथाम हेतु कोंडागांव जिले में सघन जांच अभियान, अनधिकृत रूप से रखे धान किए गए जब्त
कोण्डागांव, 15 नवम्बर 2024: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान अवैध धान के आवक और परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार राजस्व विभाग और खाद्य एवं मण्डी विभाग के संयुक्त जांच दल ने फरसगांव अनुविभाग के विभिन्न गोदामों में छापामारी की।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसगांव, अश्वनी कुमार पुसाय के नेतृत्व में दल ने प्रमुख थोक और फुटकर व्यापारी गोदामों की सघन जांच की। इस दौरान बाबा राईस मिल फरसगांव में स्टॉक पंजी के अनुसार 1653.51 क्विंटल धान का भौतिक सत्यापन किया गया, लेकिन वहां 1968.51 क्विंटल धान पाए गए, जिसमें 315 क्विंटल अनधिकृत धान भी रखा गया था।
साथ ही, मे. लखन प्रसाद साहू के गोदाम में बिना मंडी अभिलेख के 140 बोरा (लगभग 56 क्विंटल) धान जब्त किया गया। जांच दल ने मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त धान को जब्त कर लिया।
इस अभियान में तहसीलदार फरसगांव डॉ. कुमार, नायब तहसीलदार सुश्री निधि एस नेताम, सहायक खाद्य अधिकारी उत्तम जगत, मंडी निरीक्षक हरिशचंद बघेल, हल्का पटवारी फरसगांव पवन कुमार नेताम और हल्का पटवारी बडेडोंगर दिनेश राणा भी मौजूद थे।