प्रार्थी सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना का थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.08.2024 को शाम लगभग 07:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि गेवरा खदान के भठोरा फेस में एक कैम्पर वाहन में दो व्यक्ति डोजर मशीन से डीजल चोरी कर कैम्पर में भाग रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के भठोरा फेस की तरफ जाते समय एक कैम्पर वाहन तेजी से आते हुये दिखा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये दोनो डीजल चोर से पुछताछ किये कैम्पर में 04 नग 35 लीटर वाले जरिकेन में पुरा भरा हुआ डीजल एक कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BG 4219 उसमें भरा 35 लीटर वाले 04 नग जरिकेन में पुरा भरा कुल 140 लीटर डीजल 02 खाली जरिकेन एक डीजल निकालने का पाइप और बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BF 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये तथा दो डीजल चोर 01. फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन बम्हनीकोना थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. 02. व्यक्ति उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20 वर्ष साकिन रलिया थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. को थाना गया। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिदार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक यू.बी. एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीना को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर उनके निर्देशन, मार्गदर्शन पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी किए डीजल मे से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक CG12 U 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया है। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपीगण से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरदीना और जेसीबी कमांक CG12 U 1285 में डालना बताया है। डीजल खरीददार आरोपी उमेश पटेल को पेश करने पर उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (b) (ii) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। डीजल चोरी के विरुद्ध थाना दीपका पुलिस द्वारा लगातर कार्यवाही किया जा रहा है।
Read Next
20/12/2024
स्कूल में बच्चों को लगानी पड़ रही झाड़ू
20/12/2024
जहां भागवत कथा का गुणवान होता है, वहां प्रभु खुद दर्शन देते हैं।
18/12/2024
गुरु घासीदास के 268वीं जयंती पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति की ओर से 3 दिवसीय समारोह का आयोजन
17/12/2024
अधिकारियों की टीम ने पीथमपुर फैसिलिटी में यूका के अपशिष्ट निपटान की तैयारियों का किया निरीक्षण*
17/12/2024
डी ओ जारी होने के बाद भी उठाव के नाम पर नही हुई बोहनी
17/12/2024
धान उपार्जन केंद्र तुमान में किसानों से कराया गया, हमालो का काम
17/12/2024
पत्रकार के साथ हुई मारपीट में निष्पक्ष जांच को लेकर पीथमपुर नगर प्रेस क्लब ने SDM को सौंपा ज्ञापन।
16/12/2024
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया होटल का शुभारंभ कई मंचों से हुआ स्वागत
16/12/2024
शासकीय महाविद्यालय में गणित दिवस सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
15/12/2024
छत्तीसगढ़ में न्यूज पोर्टल के लिए खुशखबरी, नए पोर्टलों को भी सरकार दे रही 40-50 हज़ार रुपये महीने का विज्ञापन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close