डीएड-बीएड प्रशिक्षितों ने 9 सूत्रीय मांगों को लेकर रायगढ़ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, भाजपा सरकार ने किया था 33,000 शिक्षक भर्ती की घोषणा
रायगढ़, 17 दिसंबर 2024: डीएड व बीएड प्रशिक्षितों द्वारा सोमवार को मिनी स्टेडियम में एकत्र होकर अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग की गई है। काफी समय से बीएड डीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी रायपुर में प्रदर्शन करने के साथ ही कई बार इन मांगों को सरकार के समक्ष रख चुके हैं।
इस संबंध में रायगढ़ पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 57,000 शिक्षकों की भर्ती किए जाने का उल्लेख किया था। इसी भरोसे पर उन्होंने भाजपा को अपना मतदान दिया और भाजपा की प्रदेश में सरकार बनने के बाद भी प्रथम विधानसभा सत्र के दौरान तत्कालीन शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल 33,000 शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा भी की। किंतु अब तक यह भर्तियां नहीं हो सकी हैं। जिसकी वजह से वे सभी ठगे हुए महसूस कर रहे हैं।
संघ की प्रमुख मांगे
बीएड व डीएड संघ ने प्रदेश में स्कूलों में रिक्त 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने, शिक्षक वर्ग 2 की भर्ती विषयवार करने, युक्तियुक्त करण के नाम पर हजारों स्कूलों को बंद करने का फैसला निरस्त करने, स्कूल शिक्षा विभाग के 2008 के सेटअप को यथावत रखकर नई भर्तियों की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने, आगामी शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी रियायत प्रदान करने, प्रदेश के स्कूलों में छत्त्सीगढ़ी में पीजी डिप्लोमाधारियों के लिए पद सृजित कर उनके पदों पर भी भर्ती करने, समय पर भर्ती न आने के कारण कई अभ्यर्थियों की उम्र सीमा निर्धारित मानकों से अधिक हो चुकी है, ऐसे में शिक्षक बनने के लिए अपात्र होने वाले अभ्यर्थियों को उम्र में अतिरिक्त छूट प्रदान करने, छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा वर्ष में 2 बार शिक्षक पात्रता का आयोजन करने तथा प्रदेश के स्कूलों में ग्रंथपाल, व्यायाम, कृषि शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान धर्मेंद्र सोनवानी बस्तर संभाग अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ डीएड एवं बीएड संघ जिला कोंडागांव उपाध्यक्ष शालिनी खोबरागड़े एवं बड़ी संख्या में डीएड-बीएड प्रशिक्षित गण उपस्थित रहे।