डी ओ जारी होने के बाद तिलकेजा नही हुई धान उठाव की बोहनी
कोरबा- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024- 25 में जिले के 65 उपार्जन केंद्रों में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। धान खरीदी केंद्रों में जिला प्रशासन द्वारा किसानों का उपज खरीदी के लिए ऑनलाइन टोकन वितरण, बरदाना की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से तौलाई, शीघ्रता से भुगतान आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। लेकिन धान के उठाव नहीं होने से समिति व किसान परेशान होने लगे हैं, धान उपार्जन केंद्र तिलकेजा के फड़ प्रभारी तूलीचंद धीवर ने बताया कि हमारे उपार्जन केंद्र से डी ओ तो जारी कर दिया गया है लेकिन हमारे समिति से उठाव के नाम पर बोहनी नहीं हुआ है अगर यही स्थिति रही तो हमें खरीदी बंद करना पड़ जाएगा।आवक बढ़ गई है धान खरीदी शुरू हुए अब एक माह हो गए हैं लगभग किसान अपनी फसल समेट चुके हैं और बिक्री करने की होड़ लगी है ऐसे में धान उठाव की ओर शासन प्रशासन को ध्यान देना चाहिए!