छुरिया नगर के समाजसेवी भोजवानी साहू ने किया टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
छुरिया:समाजसेवी भोजवानी साहू ने छुरिया नगर पंचायत के स्कूल मैदान में टेनिस बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।समाजसेवी भोजवानी साहू ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढने, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
समाजसेवी भोजवानी साहू ने आयोजन समिति को निशुल्क हेलमेट वितरण भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू,शकील कुरैशी,मुकेश कुंजाम,अंकित अग्रवाल उपस्थित थे।